जयपुर । गुलाबी नगर में पांच दिवसीय जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 2025 का शुभारम्भ जयपुर क्लब में हुआ। जेएचडब्लू (जयपुर हेल्थ एंड वैलनेस) के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने बताया कि, वेव्स और जेएचडब्ल्यू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दौर में बुधवार को असम की श्रद्धा धर ने गुजरात के मकावाना वीरेंद्र सिंह को, जयपुर के विवान कपूर ने दिल्ली के ए.के.कलसियन को, यूपी के वाईके श्रीवास्तव को जयपुर के आरव गुप्ता ड्रा पर रोका और बिहार के ईशान सतवत ने जयपुर के पी.आर.हर्ष को, जयपुर की अरिशा अग्रवाल ने राजस्थान के जालप इंद्राज को तथा जयपुर के ही अन- रेटेड अतीक कुमावत ने कोटा के रेटेड मुकेश मंडलोई को हराया।
आयोजन सचिव जयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन बलविंदर सिंह वालिया फैसिलिटी डायरेक्टर नारायणा हॉस्पिटल, राहुल पचोरी केयर हेल्थ इंश्योरेंस के रीजनल हैड को-फाउंडर जेएचडब्ल्यू, भूपेंद्र सिंह और आर.के व्यास; रॉयल जयपुर चेस क्लब के रवि बजाज, मध्य प्रदेश से कैट के जोनल हेड भूपेंद्र जैन, फाउंडर फूड फॉर नीडी, उदित चतुर्वेदी, अध्यक्ष जयपुर क्लब, मनोज बिड़ला, आनरेरी सेक्रेटरी, विशाल कौशल, कोषाध्यक्ष, पवन पाराशर, स्वर्ण सिंह खनूजा, डॉ भरत ग्रोवर, संजय मदान, सदस्य कार्यकारी समिति, वेव्स से अमरीश जोशी एवं ज्योति चतुर्वेदी, सेक्रेटरी अशोक भार्गव और नई दिल्ली से परवेंद्र मणि वर्मा द्वारा किया गया। इस संस्करण में लगभग 500 खिलाड़ी 4 से 84 साल के 20 राज्यों के 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाडी भाग ले रहे हैं।