November 21, 2024, 6:32 pm
spot_imgspot_img

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने जयसिंहपुरा खोर थाने में सुनी आमजन की पीड़ा

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर थाने में जनसुनवाई की। यहां पर रामगंज, गलतागेट, आमेर, ब्रह्मपुरी और जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के परिवादी बड़ी संख्या में पहुंचे। सुनवाई के बाद कमिश्नर ने कई परिवादियों को त्वरित राहत दी।

जनसुनवाई इस दौरान अतिरिक्त जयपुर पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रथम रानू शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज हरिशंकर शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त आमेर शिवरतन गोदारा सहित संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित में थाने परिसर में स्कूल के बच्चों के साथ में वृक्षारोपण कर जनसुनवाई की शुरुआत की।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस सकारात्मक पहल से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए सभी थानों में भी प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, जमीन के डबल पट्टे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जयपुर (उत्तर) पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट, आमेर, ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के परिवादियों ने अपनी समस्याएं जयपुर पुलिस कमिश्नर को बताकर समाधान पाया।

गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू एवं प्रतापनगर थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles