जयपुर। वैशाली नगर स्थित जानकी पेरेडाइज में बुधवार को क्षेत्र के सबसे विशाल तीन दिवसीय एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास की भव्य शुरुआत हुई। रंग बिरंगी रोशनी से नहाए विशाल पांडाल में देर रात तक जयपुरवासी गुजराती, बॉलीवुड और इंग्लिश-पंजाबी मिक्स फ्यूजन म्यूजिक की धुनों पर डांडिया खनकाते-झूमते नजर आए। डांडिया महारास के आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस मौके पर मां दुर्गा का 21 फीट ऊंचा भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें महाआरती के दौरान करीब 5100 युवतियों और महिलाओं ने हाथ में दीप प्रज्ज्वलित कर मां अम्बे की आराधना की।
डांडिया एवं गरबे की धूम के बीच राजस्थानी कलाकारों की स्पेशल डांस परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण रही। गुजराती एवं राजस्थानी संस्कृति को साकार करती प्रस्तुतियों का त्योहारी उमंग से भरपूर जयपुर वासियों ने आनंद लिया। “केसरियो रंग तने लाग्यो ला गरबा”, “पंखिड़ा रे उड़ने जाजे पावागढ़ रे”, “ढोलिडा ढोल रे वगाड़ा मारे हीच लेवे छै”, “सनेडो सनेडो सजीलो” सरीखे गुजराती गीतों पर हाथों में डांडिया खनकाते महिला पुरुषों का उत्साह चरम पर था। डांडिया महारास के अन्तर्गत गुरुवार को भी डांडिया नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी भारत 24 नेशनल न्यूज़ चैनल, फ़र्स्ट इंडिया राजस्थान, एसकेजे ज्वैलर्स, समन्वय रियल स्टेट ग्रुप, मंदाकिनी साडीज, सिटी वाइव्स, दीप ज्योति सोया ऑयल, ज्योति किरण मस्टड ऑयल, सालो प्रोडक्शन, एस.जी.एम. आउटडोर, वैभव मल्टीप्लेक्स, रेड एफएम 93.5, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नारायणा हॉस्पिटल, अंनता स्पा एंड रिजोर्ट, विवो स्मार्ट फ़ोन, पुजारा टेलीकॉम, बिस्क्रो बाय रॉयल बेकरी, लाइट हाउस, जे.बी. स्वीट्स एंड फ़ूड, नटराज डांस ऐकेडमी, रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज, अॹोयर स्पा, खाओ सा नमकीन, “द दिवास क्लब” फिनक्स फिजियोथेरेपी, ए इनफिनिटी टेकओवर, प्रियंका इवेंट्स, ओडियो सेन्टर डीजे शमीर ,बेटी फ़ाउंडेशन, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन, क्यू.आई.एफ.एम. स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट एवं श्री सोफ्ट टेक्नोलॉजी है।