जयपुर। ‘मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।’ कुछ ऐसी ही कहानी रही जयपुर रनर्स क्लब की, जिन्होंने जयपुर के लोगों को रेगुलर रनिंग करना सिखाया। 2011 में मुकेश मिश्रा और रवि गोयंका सहित केवल दो लोगों से जयपुर रनर्स की शुरुआत हुई। अब तक इस परिवार में 1100 लोग जुड़ चुके हैं। जयपुर रनर्स क्लब ने गुलाबी नगरी के लोगों को रनिंग कल्चर दिया है और हेल्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश लगातार देता रहा है। बुधवार को जयपुर रनर्स क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रवीण तिजारिया को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हेल्थ अवेयरनेस के लिए जयपुर शहर में 10 जोन बनाए गए हैं और 25 से अधिक जोनल डायरेक्टर बनाए गए हैं।
सांसद मंजू शर्मा और डिप्टी मेयर ने की शिरकत
एमआई रोड स्थित एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में जयपुर रनर्स क्लब की नयी कार्यकारिणी एवं जोनल डायरेक्टर्स ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण ली। यह कार्यकारिणी साल 2024-26 के लिए बनायी गयी है। इस मौके पर जयपुर हैरिटेज सांसद मंजू शर्मा, जयपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर पूनित कर्णावत, समाजसेवी पंडित सुरेश मिश्रा, JRC की पूर्व अध्यक्ष डॉ.साधना आर्य, जयपुर रनर्स के फाउंडर रवि गोयंका एवं मुकेश मिश्रा सहित कार्यकारिणी के अधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। सांसद मंजू शर्मा और डिप्टी मेयर पुनित कर्णावत ने शहर में रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने के साथ साथ स्वच्छता का संदेश देने की भी बात कही।
10 जोन में 25 से ज्यादा जोनल डायरेक्टर
नयी कार्यकारिणी में प्रवीण तिजारिया को अध्यक्ष, दीपक शर्मा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट, निपुन वाधवा को जनरल सेक्रेटरी, राजेश चौधरी एवं नितिन गुप्ता को वाइस प्रेसिडेंट, भावना पारीक को जॉइंट सेक्रेटरी और आस्था पारीक को कोषाध्यक्ष बनाया है। बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किरणजीत, सुशील कुलहरी, विकास जैन, अभिषेक मिश्रा, इरफान खान, अंशुल जैन, मोनिका चौधरी, सुयोग काबरा, ऋषभ दुग्गर, अंकित तिवारी और सचिन भाटिया को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
इनके अलावा जवाहर सर्किल जोन से विष्णु टांक, दिनेश चौधरी, नितिका चौधरी, पूजा भार्गव, रितिका चौधरी व प्रदीप यादव को जोनल डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तरह से मानसरोवर जोन से रेखा विजय, राकेश विजय, सुनिल गौर, उमेश सैनी व अंकित गुप्ता, सेंट्रल पार्क से दिनेश सोनी, दिनेश भगनानी, स्मिथ व निशांत स्वामी, विद्याधर नगर से आशीष गुप्ता, रुपेंद्र गुप्ता व राजेश शर्मा, जल महल से कमल कट्टा, सरोज शर्मा व गौतम कपूर, महेश नगर से डॉ.सतीश गुप्ता व रचना विजय, श्याम नगर से नरेंद्र कुशवाहा व सुधा खंडेलवाल, जगतपुरा से रोहन मिश्रा, वैशाली नगर से राजेश कुमार व प्रवीण मक्कड़ और कालवाड़ जोन से रेणुका जोशी व पूजा शर्मा को जोनल डायरेक्टर बनाया गया है।
नए सदस्यों को दिए टीशर्ट-बैज
कार्यक्रम में जयपुर रनिंग क्लब के सभी नए सदस्यों को टीशर्ट और बैज भी दिए गए। सभी ने रोजाना रनिंग करने और शहरवासियों को भी रनिंग के लिए अवेयर करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रीमियम मेंबर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।