जयपुर। जयपुर दक्षिण पुलिस ने अवैध शराब, जुआ-सट्टा और हुक्का बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5.5 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब, 1.8 पेटी बीयर, 2000 रुपये बिक्री राशि, जुआ-सट्टा से जुड़े 5200 रुपये नकद और सट्टा सामग्री जब्त की है। इसके अलावा अवैध रूप से संचालित हुक्का बार से 06 हुक्के, चिलम, पाइप और फ्लेवर भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद (आईपीएस) ने बताया कि जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा और हुक्का बार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान की तीन थाना इलाकों में कार्रवाई की है।
अवैध शराब पर दो बड़ी कार्रवाई
मुहाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण(डीएसटी) ने संयुक्त अभियान में मुहाना निवासी चिंटू सांसी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 70 पव्वे घूमर और निबूंडा देशी शराब तथा 500 रुपये जब्त किए गए। वहीं सोडाला पुलिस और स्पेशल टीम ने सोडाला निवासी कृष्णा मिश्रा को गिरफ्तार कर 175 पव्वे देशी-अंग्रेजी शराब, 1.5 पेटी बीयर और 2100 रुपए जब्त किए।
जुआ-सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई
सोडाला थाना और स्पेशल टीम ने आदर्श नगर निवासी आरोपी आशिष शर्मा को जुआकृसट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया और मौके से 5 हजार 200 रुपए नकद व चिड़ी-कबूतर सट्टा सामग्री जब्त की गई।
अवैध हुक्का बार पर छापा
अशोक नगर पुलिस और स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए टोंक निवासी तैहसीन और मूलत: टोंक हाल संचालक मिक्सटेप कैफे, सी-स्कीम के अब्दुल यावर को अवैध रूप से हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हुक्के, चिलम, पाइप और फ्लेवर जब्त किए गए। वहीं 9 लोगों का कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया।