जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 10 जून से आयोजित किये जा रहे जयपुर योग महोत्सव-2024 के तहत वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की और योगाभ्यास किया।
योग शिविर में योगाभ्यास से पहले गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट द्वारा गायत्री सूक्ष्म नैनो यज्ञ किया गया। योग शिविर में 70 से भी अधिक योग संस्थानों ने भाग लिया तथा योग शिविर में 700 से अधिक साधकों ने योग किया। योगास्थली की सह संस्थापिका योगिनी हेमलता ने सभी साधकों को प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास करवाया। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि यह कोशिश होनी चाहिए कि हम सब व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ रहेगे तो अपने सामाजिक रूप से भी स्वस्थ रहेगे तथा राष्ट्र की सेवा कर पायेगे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर अब योग नगरी के रूप पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 16 व 17 जून को नगर निगम ग्रेटर 48 संस्थाओं के साथ मिलकर 1500 मिनट योग कार्यक्रम भट्टारक जी की नसिया स्थित इन्द्रलोक सभागार में योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है जिसकी तैयारी लगातार चल रही है।
योगाभ्यास में जयश्री पेरीवाल ने सभी साधकों को अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अपने शहर को स्वच्छ रखने की अपील की तथा स्वच्छता कि शपथ भी दिलाई।