जयपुर। प्रयागराज कुंभ में संगम क्षेत्र के दक्षिणी तट पर सेक्टर 21 स्थित अक्षय वट मुक्ति मार्ग में गोविन्द धाम से भंडारा लगाया जाएगा। व्यवस्थापक धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय और महंत मनोहर दास त्यगी एवं अन्य यहां सेवाएं देंगे। कुंभ मेले में भक्तों को गोविंद देवजी की सातों झांकी के दर्शन कराए जाएंगे। यहां अन्न क्षेत्र चालू रहेगा। कुंभ मेले में 14 जनवरी को सभी संतों के अखाड़ों में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से 2000 राष्ट्रीय वेधशाला पंचांग का वितरण किया जाएगा
गोविन्द धाम कुंभ मेला में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। डॉ प्रशांत शर्मा कथा श्रवण कराएंगे। प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। पहली कथा 9 से 17 जनवरी तक होगी। व्यासपीठ से दीपक शास्त्री प्रवचन करेंगे। अयोध्या के शिवम दास महाराज 10 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रतिदिन दो घंटे राम कथा करेंगे। आयोजन में त्रिवेणी पीठाधीश्वर राम रिछपाल दास महाराज सहित अन्य संतों-महंतों का सान्निध्य प्राप्त होगा।