जयपुर/नीमकाथान। जयपुर के रहने वाले एक किन्नर नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में स्थित अरनिया गांव में लहूलुहान हालत में मिला है। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से सीकर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार किन्नर का प्राइवेट पार्ट भी डैमेज मिला है। साथ ही एक लकड़ी भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
नीमकाथाना पुलिस अधिक्षक प्रवीण ने बताया कि सोमवार सुबह किन्नर मुख्य सड़क के पास लहूलुहान हालत में मिला। जिसके शरीर से जगह-जगह से खून निकल रहा था। सूचना पर श्रीमाधोपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने किन्नर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन किन्नर की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सीकर रेफर कर दिया गया हैं। वहीं किन्नर के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
किन्नर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की रहने वाली हैं। वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इन लोगों के बीच में कोई विवाद हुआ। इसके बाद किन्नर के साथ मारपीट की। लकड़ी से प्राइवेट पार्ट डैमेज किया गया। किन्नर का उपचार पुलिस के लिए पहली प्राथमिकता है। इसलिए पुलिस की एक टीम सीकर अस्पताल में है और वहीं दूसरी टीम उन युवकों को सर्च कर रही है, जो पीड़िता के साथ आए थे।