जयपुर। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का श्लोगन सही साबित होते हुए सोमवर को दिखाई दिया। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुए ट्रैक्टर -ट्रॉली को बरामद कर लिया। शास्त्री नगर थाना इलाके से रविवार देर रात तीन वाहन चोर घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर -ट्रॉली को चोरी कर फरार हो गए।
बयाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में ही भरतपुर -करौली जिले की सीमा पर स्थित डांग इलाके से चोरी हुए ट्रैक्टर -ट्रॉली को बरामद कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ट्रैक्टर के टायर पर दो फायर भी करने पड़े।
एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि सोमवार अल सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से चोरी हुआ है और उसकी जीपीएस लोकेशन बयाना क्षेत्र में आ रही है। इस पर पुलिस थानों की अलग-अलग टीमें गठित कर सभी संभावित रास्तों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस को गांव ज्ञानी का बेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी।
पुलिस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली में मौजूद तीन बदमाशों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने उसकी रफ्तार बढ़ा दी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर के टायर पर दो फायर कर टायर पंचर कर गांव कचहलपुरा निवासी हरेंद्र (27) पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर, संदीप (25) पुत्र बटकना गुर्जर और गांव मतसूरा मठ निवासी बृजेश (21) पुत्र शंकर गुंसाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में कचहलपुरा निवासी साहब सिंह पुत्र मंगल गुर्जर भागने में कामयाब हो गया।