जयपुर। नाम जलेबी बाई…, वॉल्यूम कम कर, पापा जग जाएगा… जैसे मस्ती भरे गानों को अपनी आवाज से सजाने वाली बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने इग्नाइट नाइट में पिंकसिटी में अपने फैन्स को जमकर झूमने को मजबूर कर दिया। सिंगर कुमार दीपक के साथ एक से बढ़कर एक गानों की दमदार प्रस्तुति ने दमदमाती डिस्को लाइट्स के बीच इग्नाइट नाइट में आकर्षक समां बांधा।
पिंकसिटी के न्यू आतिश मार्केट स्थित इग्नाइट क्लब में साल 2024 की विदाई औश्र न्यू ईयर के आगमन के लिए प्री सेलिब्रेशन पर यह आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में सुरों की मल्लिका और जलेबी बाई गाना फेम सिंगर ऋतु पाठक जैसे ही मंच पर आईं तो हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आया। कार्यक्रम को चार चांद लगाने में सिंगर ऋतु पाठक ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और एक के बाद एक बॉलीवुड सॉग्स से दर्शकों को दिल जीता और कार्यक्रम की भव्यता को परवान पर पहुंचाया।
इग्नाइट क्लब के प्रमुख राजकुमार झाझरिया ने बताया कि आयोजन के दौरान यूथ में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस आयोजन का मकसद पिंकसिटी के यूथ को प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक मौका देना था, जहां बॉलीवुड सिंगर्स की आवाज की जादूगरी के बीच डांस और मस्ती का जलवा भी एक साथ नजर आया।
दर्शक देर रात इस आयोजन का लुत्फ उठाते नजर आए। बता दें कि सिंगर ऋतु पाठक ने अल्लाह दुहाई है, जलेबी बाई जैसे गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने कई प्रमुख संगीतकारों, जैसे शंकर-एहसान-लॉय, साजिद-वाजिद और आनंद राज आनंद के साथ कई गाने रिकॉर्ड किए हैं।
झाझरिया ने बताया कि सिंगर ऋतु पाठक ने फिल्म हाउसफुल के लिए वॉल्यूम कम कर, पापा जग जाएगा गाने के लिए चुना। उसके बाद, उन्होंने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के साथ मिलकर फिल्म थैंक यू का गाना रजिया गुंडों में फंस गई और हैलो डार्लिंग और एक्शन रिप्ले के अन्य गाने गाए। उन्होंने आनंद राज आनंद के साथ मिलकर फिल्म डबल धमाल के लिए जलेबी बाई गाने पर काम किया, जो आज तक उनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है। पाठक ने कई मौकों पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए पार्श्व गायन किया है, जैसे कि आर. राजकुमार की फिल्म गंदी बात के गीत में उन्होंने अपनी दमदार प्रजेंस दर्ज कराई।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सिंगर ऋतु पाठक ने बताया कि ‘यह प्री न्यू ईयर वेलकम सेलिब्रेशन काफी वाइब्रेंट था, जयपुर राइट्स की मौजूदगी, जोश और उत्साह ने गुलाबी ठंड के बीच इस आयोजन की सफलता को परवान पर चढा दिया। इग्नाइट नाइट मेरे जीवन का एक यादगार पल रहा। मैं बार बार जयपुर आना पसंद करूंगी।’
रैंप पर दिखा फैशन का जलवा
कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आई मॉडल्स ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा। विभिन्न ड्रेस डिजानर्स द्वारा तैयार आउटफिट्स के साथ दर्जनों मॉडल रैंप वॉक करते नजर आई। दमदमाती डिस्को लाइट्स और डीजे की मस्त धुनों के बीच सिंगर ऋतु पाठक के गानों पर कई राउण्ड्स में यह कैटवॉक हुई।