जयपुर। थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जयपुर थिएटर फेस्टिवल (जयरंगम फ्रिंजेस) का गुरुवार को वेद कुनबा थिएटर में शुभारम्भ हुआ। अभिनेत्री दिव्या ज़ग्दले, सारिका सिंह, सादिया सिद्दीकी, जयति भाटिया, निवेदिता पोहनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की और ‘वीमेन एंड थिएटर’ विषय पर विचार साझा किये। शाम को जलवायु परिवर्तन से चिंतित कलाकार की व्यथा को जाहिर करने वाले मेघना ए टी लिखित और अभिनीत नाटक ‘प्लान बी/सी/डी/ई’ का मंचन हुआ। दो दिवसीय फेस्टिवल शिव कुमार सुब्रमण्यम को समर्पित है।
दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्वा नरेश और जयपुर की वरिष्ठ रंगकर्मी रुचि नरुला नाटक कैसे तैयार करें इस पर प्रकाश डालेंगे। बता दें कि पूर्वा नरेश एक लेखक और नाटक निर्माता हैं। कथक के साथ मृदंग वादन में भी उन्हें महारत हासिल है। पूर्वा के नाटकों में नृत्य, संगीत का संयोजन देखने को मिलता है। उन्हें बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार, लैंगिक संवेदनशीलता पर सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए लाडली मीडिया पुरस्कार और नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
नाटकों में संगीत संयोजन के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी संगीत निर्देशक आमोद भट्ट रंग संगीत कार्यक्रम में सुरीली प्रस्तुति देंगे। हबीब तनवीर सरीखे नाट्य निर्देशक के साथ काम कर चुके आमोद भट्ट ने अलखनंदन, पिया बहुरूपिया आदि 100 से अधिक नाटकों में संगीत दिया है। इधर शाम को सपना सारण के निर्देशन में प्रेम रंग में रंगने वाले ‘बी लव्ड’ नाटक का मंचन होगा।