September 8, 2024, 6:13 am
spot_imgspot_img

जेडीए ने सांगानेर सर्किल से सवाई माधोपुर रेल्वे लाईन टूटी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ से हटाए अतिक्रमण

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-8 में सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेल्वे लाईन टूटी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक अवैध अतिक्रमण हटाए। जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किये जा रहे अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा दिनांकः15.07.2024 से शुरू की गई।

जिसमें सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेल्वे लाईन टूटी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक के एरिया में करीब 350 अतिक्रमणों को हटवाया। लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 1635 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देषन में उप नियंत्रक-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 09 के सहयोग से सामेहिक अभियान का आयोजन कर सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेल्वे लाईन टूटी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, लगाये गये चाय, नास्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, रेलिंग, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 350 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। चौरड़िया पैट्रोल पम्प के सामने यातायात अवरूद्धों को हटावाकर रोड़ को सुगम करवाया गया।

उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देशन में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 09, पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना का पुलिस बल, नगर निगम का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles