जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में ज्वेलर्स को धोखा देकर सोने की चेन ठगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खरीदारी के बहाने ग्राहक बनकर बदमाश खरीदारी करने शोरूम पर आया था और ज्वेलर्स को पेमेंट का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर सोने की चेन ठग ले गया। इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई माल सिंह ने बताया कि वैशाली नगर निवासी सुनील खंडेलवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि वैशाली नगर के ई-ब्लॉक में उसका ज्वेलरी का शोरूम है। जहां शोरूम पर एक युवक ग्राहक बनकर आया और उसको सोने की चेन दिखाने को कहा। कुछ देर बाद सोने की एक चेन पसंद कर ली। सोने की चेन का पेमेंट ऑनलाइन ऐप से करने के लिए कहा। ऑनलाइन पेमेंट करने की कहकर मोबाइल में कुछ करने लगा।
उसके बाद पेटीएम के जरिए पेमेंट करने का अपने मोबाइल पर दिखाया। पेमेंट करना बता कर धोखे से सोने की चेन लेकर फरार हो गया। बैंक से अकाउंट की जानकारी करने पर धोखे का पता चला। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ज्वेलर ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।