जयपुर। चौमू थाना इलाके में अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर-8 निवासी गिरीराज कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां सिद्धि-विनायक अस्पताल में भर्ती थी। वहां पर किसी ने उसके कानों से टॉप्स और नाक से बाली चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाभी ने लगया देवर पर छेड़छाड़ का आरोप
नाहरगढ़ थाना इलाके में एक महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़ करने सहित अन्य आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार राजा शिवदास जी का रास्ता निवासी 30 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका देवर रोजाना उसे अश्लील इशारे करता है और उसे अपने मोबाइल में गंदे चित्र और फिल्में दिखाने की कोशिश करता है। आरोपी उसे फूल देकर उसे प्रपोज करता है कि वह मान जाएगी तो उसकी लाइफ बन जाएगी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी जसवंत की तलाश कर रही है।