जयपुर। जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का प्रथम पारणा दिवस अक्षय तृतीया पर्व शुक्रवार को जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से मनाया गया।इस मौके पर शहर के जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए ।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन जैन बन्धुओं द्वारा दान देने की परम्परा है।इस दिन इक्षु रस से राजा श्रेयांस द्वारा हस्तिनापुर में 13 माह की कठिन तपस्या के बाद जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मुनि रुप में प्रथम आहार करवाया गया था।
विनोद जैन के मुताबिक मंदिरों में प्रातः भगवान आदिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात आमजन को इक्षु रस पिलाया गया। रात्रि में महाआरती के बाद भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान दीप महाअर्चना का आयोजन किया गया। कई मंदिरों में भगवान आदिनाथ के इक्षु रस सहित पंचामृत अभिषेक एवं भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए।इस मौके पर जैन बन्धुओं द्वारा मुनियों, आचार्य,आर्यिका माताजी को आहार चर्या करवाई गई। आहार दान दिया गया। मंदिरों में गेहूं एवं गुड़ पाट पर चढाया गया। जानकारी के अनुसार पुलक जन चेतना मंच,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति, सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो द्वारा सेवा कार्य किए गए।
जनकपुरी के श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य शशांक सागर महाराज के सानिध्य में अअक्षय तृतीया महापर्व मनाया गया। इस मौके पर प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, कमल बाबू जैन, पदम बिलाला, जिनेन्द्र जैन जीतू, महेश सेठी, वी बी जैन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर आचार्य का अवतरण दिवस मनाया गया। संगीतमय पूजा की गई। आचार्यों के अर्घ्य चढाये गये। रात्रि में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक द्वारा भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना अनुष्ठान का संगीतमय आयोजन किया गया।
दुर्गापुरा के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर एवं झोटवाड़ा के पटेल नगर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन, मालवीय नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, गायत्री नगर के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मीरा मार्ग के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, एस एफ एस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः भगवान आदिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात आमजन को इक्षु रस पिलाया गया।
सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रात्रि में महाआरती के बाद भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान दीप महाअर्चना का आयोजन किया गया।इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, अध्यक्ष नवीन जैन, मंत्री धनेश सेठी, सुशील झांझरी, शिखर चन्द जैन, दीपिका जैन कोटखावदा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके साथ ही सूरजपोल गेट स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मोहनबाडी में पं.प्रद्युम्न शास्त्री के निर्देशन में आदिनाथ पूजा विधान किया गया। बापूनगर चैत्यालय, टोडरमल स्मारक,जय जवान कोलोनी,लालकोठी, महारानी फार्म,एस एफ एस, त्रिवेणी नगर सहित कई मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए । कई मंदिरों में भगवान आदिनाथ के इक्षु रस से पंचामृत अभिषेक किए गए।