जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के शोध छात्र जितेंद्र चंदोलिया दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर चयनित किए गए हैं। जितेन्द्र वर्तमान में आर यू के दर्शन विभाग के सहायक आचार्य डॉ अनुभव वार्ष्णेय के निर्देशन में जर्मन दर्शन और वेदांतीय दर्शन के एक तुलनात्मक पक्ष पर अपना शोध कार्य कर रहे हैं।
जितेंद्र ने अपना स्नातक राजस्थान कॉलेज से वर्ष 2017 में तथा परस्नातक दर्शन विभाग से वर्ष 2019 में किया। एम ए दर्शनशास्त्र के टॉपर रहे जितेंद्र चंदोलिया ने वर्ष 2020 में IIT GATE में पूरे भारत वर्ष में शीर्ष दूसरा स्थान प्राप्त किया था तथा उन्हें एम ए प्रथम सेमेस्टर में ही यूजीसी की कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति प्रदान हुई थी। जितेंद्र के चयन पर उनके शोध निर्देशक डॉ अनुभव वार्ष्णेय, जितेंद्र के शिक्षक रहे विभागाध्यक्ष प्रो अरविंद विक्रम सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विभागीय शिक्षकों डॉ मनीष सिनसिनवार तथा डॉ मनीष गोठवाल ने हर्ष व्यक्त किया।