जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के बारहवें कन्वोकेशन एवं फाउंडर्स डे सेरेमनी का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित होने कन्वोकेशन सेरेमनी के भव्य आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स को डिग्री एवं गोल्ड मेडल वितरित किए जायेंगे। आयोजन में डिजाइन, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को यह डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। आयोजन में देशभर से करीब 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों नामचीन हस्तियों के साथ ही स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और फैकल्टी शामिल होंगी।
इस अवसर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की ओर से शाम को कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति के साथ ही एलुमिनी मीट का आयोजन भी किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के ऑफिशिएटिंग रजिस्टार केके माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समूह के बोर्ड सदस्यों के साथ ही विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित होंगे जो छात्रों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनके प्रगति पथ को प्रशस्त करने के राह सुझाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी की वर्षभर की उपलब्धियों एवं स्टूडेंट्स के संबंधित विभिन्न डाटा एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।