जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ़ टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जिला प्रतापगढ़ के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक राजीव गर्ग को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि सातवें वेतनमान का स्थिरीकरण, पेंशन प्रकरण का भुगतान एवं एरियर का भुगतान करने की एवज में ए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जिला प्रतापगढ़ का संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक राजीव गर्ग तीन लाख 50 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी की प्रतापगढ़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित राजीव गर्ग को ती लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित द्वारा शिकायत से पूर्व भी परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी को कार्रवाई के दौरान आरोपित के जयपुर स्थित मकान एवं एक फ्लेट की तलाशी के लिये पहुंची तो दोनों बन्द मिले जिन्हें सील किया गया है। न्यायालय से आरोपित का रिमांड़ लिया जाकर उसकी उपस्थिति में ही उक्त ठिकानों की तलाशी ली जायेगी।