जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल की सुरक्षार्थ जयपुर मेट्रो अधिकारियों एवं मेट्रो पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को जेएमआरसी के प्रशासनिक भवन मानसरोवर जयपुर में आयोजन किया गया। बैठक में मेट्रो रेल की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता बनाने एवं मेट्रो कर्मचारियों और मेट्रो पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने हेतु उपयुक्त कदम उठाते हुए वर्कशॉप आयोजित करने, सुरक्षा संसाधनों में बढ़ोतरी करने पर विचार किया गया साथ ही मेट्रो पुलिस बल में कार्यरत कार्मिकों की संख्या बढ़ाने पर भी सकारात्मक चर्चा की गई ।
इस बैठक में महेश कुमार भुराड़िया, निदेशक (कंपनी मामलात), विवेक कुमार, निदेशक (परिचालन एवं प्रणाली), पुलिस उपायुक्त सागर, जेएमआरसी संजय बंसल, कार्यकारी निदेशक, (कंपनी मामलात), मोहम्मद सेफ, कार्यकारी निदेशक, (परिचालन), रामस्वरूप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, करण सिंह मीना, महाप्रबंधक (परिचालन), अजयकान्त रतूडी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना मेट्रो रेल जयपुर उपस्थित रहे । निदेशक (कंपनी मामलात), जयपुर मेट्रो द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही पुलिस उपायुक्त, एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जेएमआरसी द्वारा मेट्रो संस्थान एवं मेट्रो रेल सुरक्षा के लिए मेट्रो पुलिस द्वारा बेहतर कार्य प्रदर्शन किये जाने के लिए आश्वस्त किया।