September 8, 2024, 7:23 am
spot_imgspot_img

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया की इकोफाई के साथ साझेदारी

मुंबई। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एवरसोर्स कैपिटल की प्रमुख एनबीएफसी इकोफाई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इकोफाई अपनी टेक्‍नोलॉजी और लीजिंग कंपनी ऑटोवर्ट के साथ भारत में पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए ग्राहकों को फाइनेंसिंग की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया और इकोफाई के बीच हुए इस सहयोग के जरिए जेएसडब्लू एमजी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फाइनेंसिंग के नए विकल्प सामने आएंगे और अर्द्ध-शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे भारत में ग्राहकों तक उन्‍हें पहुंचाया जाएगा।

इकोफाई के साथ इस साझेदारी से अगले तीन वर्षों में 10,000 जेएसडब्लू एमजी ईवी के लिए फाइनेंसिंग और लीजिंग के नए-नए समाधान (ऑटोवर्ट द्वारा संचालित) मुहैया कराये जाएंगे। इसके लिए जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के मौजूदा और आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सभी रिटेल ग्राहकों और बी2बी ऑपरेटर्स के बीच लीजिंग अनुबंध होंगे और उन्‍हें लोन के आकर्षक विकल्‍प भी मिलेंगे।

आधुनिक उपभोक्ताओं की लगातार बदल रही ज़रूरतों को समझते हुए, इकोफाई और जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटोवर्ट के साथ मिलकर सब्‍सक्रिप्‍श्‍न के आसान प्‍लांस सहित नए-नए उत्‍पादों एवं संरचनाओं को तैयार किया है। उत्पादों और ढाँचों का सह-निर्माण किया है। इन अभिनव पेशकशों के तहत ग्राहकों को बेजोड़ लचीलापन, सुविधा और किफायत प्रदान की जायेगी, जिससे इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों को अपनाए जाने में तेजी आने की उम्मीद है।

इकोफाई की को-फाउंडर, एमडी और सीईओ, राजश्री नाम्बियार ने कहा कि, “हम जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया जैसी दूरदर्शी कंपनी के साथ साझेदारी करके बहुत उत्‍साहित हैं। हम दोनों ही सस्‍टेनेबल मोबिलिटी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। फाइनेंस में हमारी विशेषज्ञता और जेएसडब्लू एमजी की आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक को मिलाकर, हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहनों को पहुंचाएंगे। साथ ही लोगों एवं कारोबारियों को सहूलियत या किफायत से समझौता किये बगैर एक हरित भविष्‍य अपनाने में मदद करेंगे।’’

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, गौरव गुप्ता ने कहा कि, “यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के नए-नए समाधानों को पेश करने में जेएसडब्‍लू एमजी इंडिया की प्रतिबद्धता दिखाती है। इससे भारत में ईवी को अपनाने में तेजी आएगी। उद्योग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर फाइनेंसिंग के अभिनव समाधान प्रदान करके हम ईवी को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाना बेहद आसान एवं किफायती बना रहे हैं। हम सस्‍टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने तथा सरकार के ज्यादा स्वच्छ वातावरण एवं मजबूत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम के नजरिये को सपोर्ट करने के लिए निरंतर वचनबद्ध हैं।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles