जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की बीकानेर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नगर विकास न्यास (यूआईटी) बीकानेर का कनिष्ठ लेखाकार एवं कैरियर को परिवादी से सत्तर हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि नगर विकास न्यास के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यों के लगभग 18 लाख 75 हजार रुपये के बकाया बिलों को पास करने की एवज में नगर विकास न्यास (यूआईटी) बीकानेर के कनिष्ठ लेखाकार गणेश कलवानी एवं कैरियर मनीष खत्री की ओर से सत्तर हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। इस एसीबी की टीम ओर से शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लेखाकार गणेश कलवानी एवं कैरियर मनीष खत्री को सत्तर हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।