जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण टीम ने शुक्रवार को पाली में कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय बाली के कनिष्ठ सहायक नरेंद्र कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसका और उसके बच्चों का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में तहसील कार्यालय बाली जिला पाली का कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
जोधपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आठ हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार द्वारा दो हजार रुपये सत्यापन के दौरान परिवादी से ले ली थी।