जयपुर। एसीबी की बारां टीम ने गुरुवार देर रात को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बारां के कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा एवं उसके दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बारां टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि महिला अत्याचार पीड़िता को मिलने वाली 1 लाख 50 हजार रुपये की राजकीय सहायता जारी करने की एवज में समाज कल्याण विभाग का कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा अपने दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव के माध्यम से प्रथम किस्त पर 10 हजार रुपये एवं द्वितीय किस्त पर दस हजार रुपए कुल 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी बारां टीम के उप अधीक्षक पुलिस प्रेमचंद के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा और उसके दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार क्रिया गया है।