जयपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 2400 तीर्थों का जल एवं रज संग्रहित कर विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण, मानव कल्याण एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित ज्योति रथ कलश यात्रा ने बुधवार को 28 वें दिन न्यू सांगानेर रोड को गायत्री मय बना दिया। यात्रा का एसबीबीजे कॉलोनी, उदय नगर, गणेश नगर, राजेंद्र प्रसाद नगर एवं कृष्णापुरी में भक्ति भाव से स्वागत किया गया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने ज्योति कलश की पूजा की। ज्योति कलश के दर्शन करने के लिए लोग उमड़ पड़े। लोगों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए पुष्प वर्षा के साथ ज्योति कलश का स्वागत किया। रथ के साथ चल रहे गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने हम सुधरेंगे युग सुधरेगा हम बदलेंगे युग बदलेगा जैसे नारों से आसपास का वातावरण गायत्रीमय बना दिया।
इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित चंद्रा पैराडाइज , सियाराम पैराडाइज, उन्नति कलेक्शन, ग्रीन विलाज अपार्टमेंट, मेट्रो प्राइम अपार्टमेंट में सामूहिक रूप से रथ यात्रा का कई देर तक स्वागत हुआ। मोहननगर के हनुमंतेश्वर मंदिर और बलदेवनगर के राधा गोविंद मंदिर में भक्तों ने सामूहिक स्वागत किया। शाम को गोविंद देवजी ठाकुरजी मंदिर में दीपयज्ञ हुआ। सैंकड़ों की संख्या में दीपक जलाकर विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां प्रदान की गई।
इसलिए निकाली जा रही है यात्रा:
गायत्री परिवार के जोन प्रभारी एवं मुख्य ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रथ यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीपक के 2026 में 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की सहधर्मिणी एवं महान साधिका भगवती देवी शर्मा के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में आयोजित की जा रही है।
गायत्री परिवार जयपुर शहर जिला संयोजक केदार शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में यात्रा का शुभारंभ 6 नवंबर को हुआ था। यात्रा 8 दिसंबर तक जयपुर शहर में आयोजित होगी। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ज्योति रथ कलश यात्रा का संचालन होगा। यात्रा का समापन बसंत पंचमी 2026 में होगा