जयपुर/बीकानेर। भारत के सबसे भरोसेमंद और अग्रणी आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज घोषणा की कि वह बीकानेर में अपना नया शोरूम लॉन्च करने जा रहा है। कल्याण ज्वैलर्स का यह शोरूम बीकानेर के रानी बाज़ार में सूरज टाकीज़ के पास स्थित है। बॉलीवुड अभिनेत्री मलैका अरोड़ा 23 जून (रविवार) को शाम 5 बजे नए शोरूम का उद्घाटन करेंगी। वर्तमान में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम राजस्थान के सभी प्रमुख बाजारों जैसे – जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर आदि स्थानों पर हैं।
बीकानेर में खुलने वाले नए शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के आभूषण संग्रह से डिजाइन की एक विस्तृत श्रृंखला होगी, जो विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत की जाएगी। यह नया शोरूम राजस्थान में कंपनी का छठा शोरूम होगा और यह कंपनी की इस क्षेत्र में अपने खुदरा कारोबार और परिचालन का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड तक आसान पहुंच मिल सके।
लॉन्च का जश्न मनाते हुए, कल्याण ज्वैलर्स ने सभी ज्वेलरी प्रोडक्ट्स की खरीद पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, बाजार में सबसे कम और सभी कंपनी शोरूम में मानकीकृत ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड रेट’ लागू होगा। यह ऑफर 30 जून, 2024 तक वैध है।
बीकानेर में खुलने वाले नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं और इसके साथ ही हमने ग्राहकों के खरीदारी संबंधी अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक खास ईको सिस्टम बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।
कल्याण ज्वैलर्स के लिए राजस्थान सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में, हमने लगातार इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारा मानना है कि बीकानेर में आगामी शोरूम हमारी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने में सक्षम करेगा। साथ ही हमारे ग्राहकों को भी ब्रांड तक पहुंचने में आसानी रहेगी।’’
कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल बिक्री वाले सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं और इन्हें कई शुद्धता परीक्षणों से निकालकर तैयार किया जाता है। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो शुद्धता, आभूषणों के मुफ्त आजीवन रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी विनिमय और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। यह सर्टिफिकेशन अपने हितैषी ग्राहकों को सर्वाेत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
कल्याण ज्वैलर्स का नया शोरूम पूरे भारत से तैयार की गई ब्राइडल ज्वैलरी लाइन मुहूर्त को भी संजोए हुए हैं। यहां कल्याण के लोकप्रिय घरेलू ब्रांड जैसे तेजस्वी (पोल्की आभूषण), मुद्रा (हस्तनिर्मित प्राचीन आभूषण), निमाह (टेम्पल ज्वेलरी), ग्लो (डांसिंग डायमंड्स), जिया (सॉलिटेयर-जैसे डायमंड आभूषण), अनोखी (अनकट डायमंड्स), अपूर्व (विशेष अवसरों के लिए डायमंड), अंतरा (वेडिंग डायमंड), हेरा (रोजमर्रा में पहने जाने वाले डायमंड), रंग (प्रीशियस स्टोन ज्वैलरी) और हाल में लॉन्च की गई लीला (रंगीन स्टोन और डायमंड ज्वैलरी) के स्पेशल सेगमेंट भी ग्राहकों को लुभाएंगे।