जयपुर। छोटी काशी गुलाबी नगरी में स्थित आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में सोमवार से 15 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा तक कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत प्रात 6 से 7 बजे तक प्रभात फेरी हरि नाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। हरि नाम संकीर्तन यात्रा में गोविंद मेरो है- गोपाल मेरो है ,श्री बाके बिहारी नंदलाल मेरो है…., ॐ नमः शिवाय… जय जय राधा रमण हरि बोल…, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो… सतनाम साक्षी… महा मंत्र आदि हरि प्रिय नामो का उच्चारण किया गया।
संतों ने बताया कि कार्तिक माह में हरि प्रिय नामो के उच्चारण से मन के विकार दूर होते है और शास्त्रों अनुसार 11 महीने के धार्मिक कार्यों का फल इस एक महीने यानि कार्तिक मास में नाम जप, दान, स्नान से प्राप्त किया जा सकता है। संत मोनूराम महाराज ने बताया कि 7 नवंबर गुरुवार को सतगुरु टेऊराम चौथ मासिक जन्म दिवस, 9 नवंबर शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव गौ माता का पूजन कार्यक्रम श्री अमरापुर स्थान एवं मानसरोवर मांगियावास स्थित सतगुरू टेऊराम गौशाला पर हाजरा हजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया जाएगा । संकीर्तन यात्रा में संत मोनूराम,संत हरीश, संत नवीन,संत जीतू राम, संत गुरदास महाराज आदि संत सम्मिलित हुए।