जयपुर । एकादशी के उपलक्ष में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से करुण पुकार मासिक एकादशी कीर्तन श्याम पार्क सेक्टर 113 अग्रवाल फार्म में आयोजित हुआ संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम के शीश के दरबार की आकर्षक झांकी सजाकर फूलों का दरबार सजा कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई ।
बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या आयोजित कि गयी 101 दीपकों से बाबा श्याम की महाआरती हुई गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ भजन संध्या में संत रुकनसर धाम रामगढ़ से कैलाश नाथ महाराज, गुलाब नाथ महाराज , सालासर धाम से जय पुजारी महाराज का परम सानिध्य प्राप्त हुआ।
संतो के द्वारा मीठे-मीठे भजन और आशीर्वचन का आयोजन हुआ भजन गायक निशा गोविंद शर्मा, गोपाल सैन ,शुभम शर्मा , स्थानीय गायको के द्वारा बाबा श्याम की एक से एक रचना सुना कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही । लखदातार की महाआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।