जयपुर। श्री नरवरआश्रम सेवा समिति खोले के हनुमान मंदिर प्रन्यास की ओर से 40 वी कावड़ यात्रा निकाली गई। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन राधे लाल चौबे की प्रेरणा से कावड़ पद यात्रा खोल के हनुमान मंदिर से 4 मार्च को वाहनों के द्वारा पुष्कर के लिए रवाना हुई। 31 श्रद्धालुओं का जत्था 5 मार्च को प्रातः मंगलवार को पुष्कर सरोवर के गंगाजल को लेकर रवाना हुई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा बड़ के बालाजी से रवाना होकर राजस्थान चैंबर भवन पहुंची।
यात्रा का विधायक बालमुकुदाचार्य महाराज गोपाल शर्मा, कांग्रेस विधायक रफीक खान, नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, के एल जैन और कई गणमान्य लोगों ने हनुमान जी की महाआरती कर यात्रा को रवाना किया। बैंड बाजे लवाजमे के साथ भोलेनाथ के जयकारे लगाते कावड़ यात्री विभिन्न मार्गो से होते हुए खोले के हनुमान मंदिर पहुंचे। यात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना आरती कर स्वागत किया। पुष्कर से लाए गंगाजल से मंदिर परिसर में बने शिवलिंगों का अभिषेक किया।