जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक उबर कंपनी में टैक्सी कार के चालक का अपहरण कर कार लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाकू की नोक पर बदमाशों ने उसे बंधक बनाया और जेब में रखी नगदी छीन कर जंगल में फेंक फरार हो गए। किसी तरह थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात पालड़ी विराटनगर निवासी भिवाराम गुर्जर (26) के साथ हुई , जो उबर कंपनी में टैक्सी कार चलाता है। पीडित बुधवार को विराट नगर अपने घर से राइड के लिए निकला था और रात सवा बजे राइड की लोकेशन महल योजना प्रताप नगर पहुंचा। राइड बुक करने वाले युवकों को बैठाने के लिए कार का गेट खोला।
इतनी ही देर में बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। चाकू की नोक पर बंधक बनाकर उसकी कार में ही उसका अपहरण कर लिया। आधे घंटे बाद अंधेरी सुनसान जगह पर ले जाकर जेब में रखे करीब 13 हजार रुपए छीनी और वहीं पर छोड़ टैक्सी कार लूटकर फरार हो गए। जैसे-तैसे जंगल से बाहर आकर राहगीरों की मदद से पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी है।