जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने अपहरण के एक सनसनीखेज मामले को महज 5 घंटे में खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने एक मामूली वाहन टक्कर के बाद पीड़ित को जबरन कार में डालकर सीकर ले जाकर फिरौती मांगी और सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने न केवल पीड़ित को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार (28) नुआं चूरू, मुकेश कुमार (28) पाबुसर चूरू, रामचंद्र (30) बैजासर चूरू, मनोज कुमार सींगड़ी जिला चूरू के रहने वाले है। थानाप्रभारी उदयभान ने बताया कि अभिनव विहार विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि गत 10 फरवरी की रात उनकी ऑटो रिक्शा की टक्कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई।
इस पर कार में सवार चार युवकों ने उनसे रुपयों की मांग की। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें जबरन कार में डाल लिया और पलसाना सीकर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में पीड़ित से जबरन फोन-पे के जरिए एक हजार रुपए ट्रांसफर करवाए और फिर सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे।
तेज़तर्रार पुलिस टीम की सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। एडीसीपी पश्चिम आलोक सिंघल के निर्देशन में थानाधिकारी उदयभान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। आरोपियों ने वारदात के तुरंत बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने लगातार 5 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध का नया तरीका, पुलिस ने किया अलर्ट
पुलिस जांच में सामने आया कि अपराधी सड़क पर छोटे-छोटे हादसों को बहाना बनाकर वाहन चालकों से झगड़ा करते हैं, तुरंत मुआवजा मांगते हैं और न देने पर उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर दूर ले जाते हैं। जयपुर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की है।