जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक के किडनैप करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस टीम ने 21 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। पकड़े जाने के डर से बदमाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई भंवर लाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली। सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने रामबाबू खंडेलवाल नाम के युवक का किडनैप कर लिया है। पीड़ित को जयसिंह हाईवे के सैनिक विश्राम गृह से स्कॉर्पियो में अगवा कर लिया है। पीड़ित को बदमाश सीकर रोड की तरफ ले गए हैं। पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा शुरू किया।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर 21 किमी तक पीछा करते हुए पुलिस टीम शिकारपुरा रोड सांगानेर पहुंची। किडनैपर्स पकड़े जाने के डर से जेडीए कॉलोनी लक्ष्मी रेस्टोरेंट के सामने स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकले। पुलिस टीम को स्कॉर्पियो की सीट पर उसकी चाबी पड़ी मिली। कार सवार बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि किडनैपिंग के शिकार रामबाबू खंडेलवाल अपने घर पहुंच गए। पीड़ित ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी तो पुलिस ने खुद की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।