जयपुर। शिप्रापथ थाना में अपहरण कर एक युवक पिस्तौल के दम पर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपितों ने पीडित के कपड़े खुलवाकर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहे है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-दस मालवीय नगर निवासी 22 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 दिसंबर की रात वह एक प्रोग्राम में शामिल होकर घर लौट रहा था। इस दौरान वीटी रोड पर पहुंचने पर पुराने परिचित विपिन पाराशर ने फोन कर रुकने के लिए कहा। सिटी पार्क के सामने कार खड़ी कर इंतजार करने के दौरान विपिन अपने दो-तीन साथियों के साथ आया और पिस्तौल के दम पर उसकी ही कार में डालकर अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
कपड़े खुलवाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सोने की चेन, ब्रेसलेट, 2 अंगूठी, 44 हजार रुपए नकदी और बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।