जयपुर। ब्रह्मपुरी के स्थित माऊण्ट रोड पर स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूंड व दक्षिणमुखी नहर के गणेश जी मंदिर में सोमवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें महंत परिवार जय शर्मा व युवाचार्य पड़ित मानव शर्मा ने प्रथम पुज्य गणेश जी महाराज का पंचमृत से अभिषेक किया। बाबा को सर्दी के व्यंजन तिल पट्टी,गजक का भोग अर्पित किया। भोग अर्पण करने के पश्चात गणेश जी महाराज के दरबार को रंग-बिरंगी पतंगों से सुसज्जित कर नयनाभिराम झांकी सजाई।
- Advertisement -