जयपुर। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने सांगानेर में स्थित पिंजरापोल गौशाला में वन औषधि पार्क का भ्रमण किया । इस औषधीय पार्क में 300 प्रकार की अमूल्य औषधियों की खेती की जाती है। तथा जैविक खाद गौ माता के गोबर से अनेकों प्रकार की कृषि अलग-अलग गतिविधियों के साथ की जाती है।
जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने डॉक्टर अतुल गुप्ता से मुलाकात की तथा सफेद मुसली ,अश्वगंधा,लेमनग्रास ,मोरिंगा, काली हल्दी तथा आयुर्वेदिक जड़ी -बूटियों की खेती और गाय के गोबर से बने हुए लाख के चूड़ो तथा गाय के गोबर से बने दीपक राखिंयां खाद के बारे में जानकारी हासिल कर प्रदेश भर में गौ माता के गोबर व औषधिय के प्रचार-प्रसार के लिए कटिबद्धता जाहिर की।
डॉक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि संदीप शर्मा विधायक के साथ गौ सेवक भी है और गौ माता की सेवा में सदैप तत्पर रहते है। संदीप शर्मा ने गौ माता के गोबर को निर्यात करने के विषय पर गहरी चर्चा की ।