जयपुर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) की वार्षिक जनरल मीटिंग (एजीएम) होटल हिल्टन में आयोजित की गई। इस अवसर पर एफचटीआर की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। कुलदीप सिंह चंदेला सर्वसम्मति से एफएचटीआर के नए अध्यक्ष चुने गए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, उपाध्यक्ष खालिद खान और राजेंद्र सिंह पचार, महासचिव विरेंद्र सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव तरुण बंसल और कोषाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को बनाया गया।
एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा हमारा उदेश्य पर्यटन के विकास के साथ ही पर्यटन के लिए सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है, जिसके लिए हमें संयुक्त रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने पर्यटन के संरक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं के प्रयासों और मार्गदर्शन में आज हम पर्यटन क्षेत्र को इन ऊंचाईयों तक लाने में कामयाब हुए हैं। हमें भी सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए हमारी विरासत के संरक्षण के प्रयास करने होंगे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके।
इससे पहले, एफएचटीआर के पूर्व अध्यक्ष, श्री अपूर्व कुमार ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को दिया गया ‘उद्योग’ का दर्जा, राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट, डिजिटल मार्केटिंग कैम्पेन्स के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कुमार ने राजस्थान सरकार और पर्यटन विभाग को भी एफएचटीआर और पर्यटन क्षेत्र को अपना निरंतर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
एफएचटीआर के पूर्व महासचिव मोहन सिंह मेड़तिया ने वर्ष 21-23 की संगठन की अब तक की उपलब्धियों को रेखांकित किया। वहीं पूर्व कोषाध्यक्ष, तरुण बंसल ने प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट सहित वार्षिक बजट रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान, एफएचटीआर के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पचार और खालिद खान, महासचिव विरेंद्र सिंह शेखावत सहित एफएचटीआर के अन्य कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।