जयपुर। 9 जनवरी 2025 से कुंभ मेले प्रयागराज में प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष गुरुवर स्वामी भगतप्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में प्रेम प्रकाश ध्वजा वंदन, हवन, प्रेम प्रकाश ग्रन्थ, श्रीमद्भागवत गीता के पाठों के साथ ही प्रेम प्रकाश अनक्षेत्र छावनी का आगाज एवं स्वामी टेऊंराम चिकित्सालय का शुभारंभ किया जाएगा जो कि 1 फरवरी तक जारी रहेगा।
कुंभ मेले में संतों -महात्माओं के लिए करीब दो सौ कमरे अस्थाई बनाए जाएगें। कुंभ मेले में आने वाले अनुयायियों के लिए विशाल ड्रोम -पंडालों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
पांच श्रद्धालुओं को प्रतिदिन निशुल्क भोजन का होगा वितरण
प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से कुंभ मेले में आने वाले पांच हजार लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। छावनी में रहने वाले अनुयायियों के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आमजनों के लिए एक लाख स्क्वायर फीट में “स्वामी टेऊँराम चिकित्सालय” संचालित किया जाएगा।
जिसमें एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, बैड, व्हीलचेयर सेवाओं के साथ निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी।इसी के साथ अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। 1 फरवरी को विश्व-कल्याण की कामना के साथ पल्लव पाकर प्रेम प्रकाश छावनी का समापन होगा।
गौरतलब है कि 1936 से सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के तत्वावधान में प्रत्येक कुंभ मेले में प्रेम प्रकाश मंडल की अन्न क्षेत्र छावनी अनवरत लगती आ रही है। जिसमें संतों के सानिध्य में भजन,सत्संग,प्रवचन आदि का आयोजन होगा और छावनी के बाहर अन्न क्षेत्र प्रसादी वितरण प्रतिदिन किया जाएंगा।
ये संत रहेंगे मेले में उपस्थित
इस कुंभ मेले में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज,स्वामी मनोहर लाल महाराज,संत हरिओम लाल,संत अनंत प्रकाश महाराज,संत मोनूराम ,संत श्याम लाल,संत शंभू लाल,संत लाल चंद महाराज,संत नंदलाल ,संत रामप्रकाश,संत कमल,शंकर लाल,संत हिमांशु,संत डालू राम,संत गुरुदास सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहेंगे।