जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस पूछताछ में बीस से ज्यादा चौपहिया वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपी से वाहन बरामदगी के प्रयास जारी है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सीएसटी टीम ने खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य राहुल कुमार उर्फ कुंदन निवासी महुवा जिला दौसा हाल शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसने दिल्ली, मुरैना, मध्यप्रदेश, गुजरात, महुआ जिला दौसा,जयपुर में बीस से ज्यादा चौपहिया वाहन चुराने की वारदात करना स्वीकार किया है। इसके अलावा आरोपित उदयपुर,हिण्डौन और दिल्ली के वाहन में वाहन चोरी के मामलों में वाछित है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।