जयपुर। सांगानेर ऑनलाइन कुर्ती व्यापारी सांगानेर एवं म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाबा श्याम का द्वितीय वार्षिक उत्सव न्यू सांगानेर रोड़ के सूर्या गार्डन में मनाया गया ।आयोजक रतन कट्टा सन्नी भैया ने बताया कि श्याम बाबा की घर-घर ज्योत और श्याम भक्तों की आस्था और विश्वास मनोरथ पूर्ण हो इसी के चलते घर-घर बाबा की ज्योत और कीर्तन संस्था द्वारा किया जा रहा हैं। उत्सव मे लखदातार का फूलों से मनमोहक श्रृंगार कर 56 भोग की झांकी सजाकर मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया।
बाबा श्याम की अलौकिक ज्योति प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक गोपाल सेन, मनोज शर्मा ,सौरभ शर्मा, पूजा, राखी ,शुभम शर्मा, सोमेश जैन, रिदेस अरोड़ा ने अपनी प्यारी प्यारी रचनाएं सुनाकर भक्तों मे ऐसा भाव जागृत किया की हर कोई नाचने पर मजबूर हो उठा। भजन संध्या में भक्तों ने लखदातार के साथ इत्र वर्षा पुष्प वर्षा फूलों की होली खेली ज्योत सेवा पर पंकज महाराज ने अपनी सेवा दी । वार्षिक उत्सव में पधारे संत महंत और श्याम सेवी संस्थाओं का मंडल परिवार के सदस्यो ने माला दुपट्टा बाबा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।