जयपुर। शहर में सूने मकान-दुकान को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात ले गए। पुलिस के अनुसार जेम्स कॉलोनी सेक्टर-3 निवासी अभिषेक भारद्वाज ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाजार गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब ढाई लाख रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 8 लाख रुपए का सामान ले गए। घटना का पता पीड़ित को घर वापस लौटने पर लगा। घर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान के सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ था। घटना 15 जुलाई की शाम 6.30 से 7 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शंकर नगर निवासी योगेश कुमार शर्मा ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था। 14/15 जुलाई की रात चोर मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी ले गए। घटना का पता अगले दिन उसे घर लौटने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
लालचंदपुरा निवासी सीताराम उर्फ हेतराम ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी निवारू रोड पर दुकान है। वह रात को दुकान बंद करने के दौरान दिनभर की ग्राहकी के रुपए गल्ले में भूल गया। चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 2 से सवा दो लाख रुपए की नकदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 15 जुलाई की रात की है।