जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनसान खाली प्लाटों पर फर्जी पटटे बनाकर कब्जा करने वाले भूमाफिया गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गृह निर्माण सहकारी समिति के कई खाली पटटे व सोसायटी पदाधिकारियों की मोहरें भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बनवारीलाल जाट व ओमप्रकाश टेलर ने इन्द्रानगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा सृजित आवासीय योजना कपिल विहार में कई प्लेटो के फर्जी पट्टा बनाकर उनका फर्जी विक्रय पत्र व रजिस्ट्री से प्लाटों पर कब्जा करते थे।
इसके अलावा आरोपी फर्जी पटटे से प्लॉट पर बिजली का कनेक्शन ले लेते थे। आरोपित बनवारी लाल जाट ने अपने गिरोह के अन्य साथी कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर कपिल विहार कॉलोनी के कई फर्जी पटटे बनाकर कई प्लॉटो पर कब्ज़ा किया है। इस प्रकरण में आरोपियों का है एक बड़ा गिरोह जो जयपुर की अनेक कॉलोनीयों के फर्जी पटटे के आधार पर कब्जा कराते है। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण के अन्य आरोपीयों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनसान खाली प्लाटों पर फर्जी पट्टा बनाकर कब्जा करने वाले बनवारी लाल जाट निवासी राणोली जिला सीकर हाल करधनी जयपुर और ओमप्रकाश टेलर निवासी बजाज नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जो इन्द्रानगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा सृजित आवासीय योजना कपिल विहार में कई प्लाटों के फर्जी पटटे बनाकर उनका फर्जी विक्रय पत्र व रजिस्ट्री से प्लाटों पर कब्जा करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कपिल विहार योजना सहित जयपुर की अनेक कॉलोनियों-सोसायटी के पट्टे बरामद किये है साथ ही आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कॉलोनियों के नक्शे व फर्जी साईट प्लॅन व इन्द्रानगर गृह निर्माण सहकारी समिति व अन्य सोसायटियों की सील-मोहर बरामद की गयी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।