जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने वीआईपी क्षेत्र सिविल लाईन में पिछले दिनों हुई लाखों रुपयों की नकदी और जेवरातों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 32.57 लाख की नगदी और लाखों रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी ग्यारसीराम उर्फ लक्ष्मण पुत्र सरदार सिंह (45) मूलत: पीजी कॉलेज गेट, तिवाडी बाग रेल्वे स्टेशन के पास कोतवाली धौलपुर हाल भगत वाटिका लेन नं.04 सिविल लाईन सोडाला में घरेलू नौकर का काम करता था।
जयपुर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि गत 30 मार्च को सुरेश कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि उनका नौकर आरोपी ग्यारसीराम उर्फ लक्ष्मण उनके मकान से लाखों रुपयों नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया हैं। उन्होंने यह बताया कि वारदात के बाद से ग्यारसी राम ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
टीम ने आरोपी को पकडने के लिए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और जयपुर से बाहर निकलने वाले मार्गों पर लगे टोल नाकों, बस स्टॉप, मोबाइल दुकानों एवं होटलों में जुटी जानकारी का लाभ उठाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और संबंधित मोबाइल नंबरों की तहकीकात के बाद, पुलिस ने पाया कि आरोपी ग्यारसीराम (लक्ष्मण) धौलपुर होते हुए आगरा, उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हुआ था। आगरा में, पुलिस टीम ने मोबाइल दुकानों, होटलों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के आसपास जांच चलाते हुए लक्ष्य पर नजर रखी। लगभग 70 होटल, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस की छानबीन के बाद, होटल श्रीराम में आरोपी का पता चला।
जांच एवं संभावित लिंक
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश के लिए तकनीक एवं परंपरागत दोनों तरीकों का इस्तेमाल किया गया। आरोपी के मोबाइल के रिकॉर्ड और संदिग्ध वाहनों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने कदम दर कदम आगे बढ़ते हुए अपराधी तक पहुंच कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस के भय से वह धौलपुर में स्थित अपने कमरे से माल छुपाने के लिए आगरा के होटल श्रीराम में रुक गया था।
32.57 लाख की नगद और जेवरात बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात में बरामद सामान में 32 लाख 57 हजार 665 रुपए की नगदी और लाखों रुपए के मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं, जिनमें चिड़िया, हार, चैन, टॉप्स, अंगुठिया, सिक्के, पायजेब, बेल्ट का बक्कल, सिढी आदि बरामद कर लिया।
डिस्पोजल प्लेट पर लिखी जानलेवा धमकी
पुलिस ने बताया कि आरोपी नौकर ने एक डिस्पोजल प्लेट पर जानलेवा धमकी भरा संदेश भी लिखा। जिसमें आरोपी ने लिखा कि अगर उसका पीछा किया या ये बात बाहर आई तो किसी एक की मौत पक्की है, उसके सिर पर खून सवार है।