जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने चेन स्नेचर की वारदात करने वाली गैंग का मुख्य सरगना लक्ष्मण उर्फ लच्छी माली को गिरफ्तार किया है और उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन सहित छीनी गई सोने की चेन बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने तीन चेन स्नेचिंग की वारदात सहित एक दर्जन से अधिक चोरी-नकबजनी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण)दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने चेन स्नेचर की वारदात करने वाली गैंग का मुख्य सरगना लक्ष्मण उर्फ लच्छी माली निवासी टोंक हाल शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन सहित छीनी गई सोने की चेन जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सुबह जल्दी घर से निकलते है और कॉलोनियों में घूम-घूम कर अकेली महिला को देखकर चेन-मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर गलियों से होते हुए निकल जाते है। साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए हेलमेट का प्रयोग करते है,जिससे सीसीटीवी फुटेज में पहचान न हो सके । इसके अलावा वारदात में बिना नम्बर और चोरी के वाहन उपयोग करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।