जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा के सीबीआई फाटक के पास हरी नगर में शुक्रवार सुबह उस समय दहशत का माहौल हो गया,जब लोगों ने एक मादा लेपर्ड को एक घर में कार के नीचे जाकर बैठ देखा। लोगों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे में रेस्क्यू कर लेपर्ड को झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचाया है। जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
सीनियर पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व के नजदीक बसी हरी नगर कॉलोनी में लेपर्ड का मूवमेंट नजर आने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेपर्ड निर्माणाधीन बिल्डिंग से निकल एक घर के पोर्च में खड़ी कर के नीचे छिप गया। इस पूरे घटनाक्रम में लेपर्ड ने किसी पर हमला नहीं किया।
एक घंटे में लेपर्ड को सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया। माथुर ने बताया कि यह मादा लेपर्ड है। जिसकी उम्र लगभग 3 साल है। ऐसे में वन विभाग की टीम की ओर से फिलहाल लेपर्ड का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जैसे ही वह होश में आएगी। उसे फिर से सघन वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।