जयपुर। राजधानी जयपुर विद्याधर नगर इलाके में उस समय दशहत का माहौल हो गया जब शनिवार को एक लेपर्ड जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जानकारी के अनुसार लेपर्ड पहले एक गार्डन में घूमता हुआ दिखाई दिया और इसके बाद एक अपार्टमेंट में पहुंच गया और फिर सड़क पर आ गया। वहीं लेपर्ड के हमले में दो लोग जख्मी भी हो गए।लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रेंकुलाइज किया गया।
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्याधर नगर इलाके में आबादी क्षेत्र में लेपर्ड घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी। लेपर्ड सरकारी नर्सरी और एक गेस्ट हाउस में घुस गया था। गार्डन में लेपर्ड को घूमता हुआ देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जहां वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया।
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि विद्याधर नगर के पास ही नाहरगढ़ जंगल है, जहां पर लेपर्ड रहते हैं। कई बार रास्ता भटककर भोजन पानी की तलाश में लेपर्ड जंगल से बाहर निकल जाते हैं। इससे पहले जयसिंहपुरा खोर, मान बाग, जगतपुरा समेत कई जगह पर आबादी क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया था।