जयपुर। लायंस क्लब जयपुर महानगर डिस्ट्रिक- 3233 ई-1 का क्लब का स्थापना दिवस और होली मिलन समारोह हथरोई फोर्ट स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमजेफ डीजी लायन सुनील अरोड़ा और मुख्य वक्ता लायन आशुतोष वशिष्ठ थे। लायन अंजना जैन, लायन रीना पुलिसरीया, लायन रामचंद्र विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विश्व शांति के लिए एक मिनिट का मौन रखा। दो नए सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। सचिव कृष्ण भगवान ने क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में गरीबों की सहायतार्थ एवं उत्थान के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के प्रति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प को दोहराया।