जयपुर। आदर्श नगर स्थित एस.वी. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की थीम ‘जिंदगी के रंग’ पर आधारित थी। जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा को दर्शाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के सचिव डॉ वाशदेव थवानी , सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के फाइनेंस सचिव रमेश गुरसहानी , एस.वी .पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ कमलेश कुमार खिलनानी तथा तीनों संस्थानों की प्राचार्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।
एस.वी. पब्लिक स्कूल के सचिव कमल कुमार खिलनानी ने अपने संबोधन में बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भारतीय संस्कृति के अनुसार ईश वंदना ओम भूर्व भव: स्वाहा से हुई तत्पश्चात कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों ने बचपन पर आधारित गीतों की एक मेलोडी प्रस्तुत की । जिसके अंतर्गत ‘ चुन चुन करती आई चिड़िया’ , ‘लकड़ी की काठी’ और ‘ हम होंगे कामयाब ‘आदि गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
गणेश वंदना में नन्हे मुन्ने गणेश ने सबका मन अपनी ओर खींच लिया और पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया । इसके बाद मस्ती से भरपूर कार्टून सॉग मेडली का आयोजन किया गया, जिसमें छोटा भीम , निंजा और डोरेमोन जैसे लोकप्रिय कार्टून किरदारों ने बच्चों और बड़ों दोनों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। “इट्स द टाइम टू डिस्को” पर नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति ने सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया।
“तेरा यार हूं मैं, हम एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, ” जैसे नगमों ने मित्रता , संगति और विश्वास के मूल्यों पर जोर दिया । विद्यालय प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने धन्यवाद ज्ञापन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की।