जयपुर। रामगंज थाना इलाके में लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हीदा की मोरी निवासी ज्ञानचंद चंदेल ने मामला दर्ज करवाया कि लोन दिलाने के नाम पर धर्मवीर, लखन, अमजद और एस के फाइनेंस खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है कि आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर पहले 41041 रुपए जमा करवा लिए। फाइल चार्ज के रूप में 4000 रुपए भी ले लिए। इसके अलावा मोरगेज डीड के नाम पर 31800 रुपए भी खर्च करवा दिए। आरोपियों ने उसे लोन का जो चेक दिया वह भी अनादरित हो गया। अब आरोपी उसे रुपए देने से मना कर रहे है। रुपए मांगने पर धमकी दे रहे है।
- Advertisement -