जयपुर। श्री राम मंदिर आदर्श नगर में लोहड़ी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व विधायक अशोक परनामी ने अग्नि प्रज्वलित की ।पंजाबी ढोल की धुन पर श्रद्धालुओं ने भांगड़ा नृत्य किया ।इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक भगत ,संजय जैन ,किशोर मोतियानी उपस्थित रहे।
प्रन्यास के अध्यक्ष हरचरण लेकर और महामंत्री अनिल खुराना ने अतिथियों का स्वागत किया।मूंगफली ,रेवड़ी ,पॉप कॉर्न का प्रसाद अग्नि को समर्पित कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया ।इस अवसर पर पकौड़े और कॉफी भी वितरित की गई ।शिव दत्त विरमानी,केशव बेदी ,राजीव मनचंदा ,संजय आहूजा,नटवर कुमावत ,तुलसी संगतानी सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंदिर में पतंगों की झांकी सजाई गई।