जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लूटेरी दुल्हन को देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला पर अमीर व्यक्तियों से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करने और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप है। आरोपित महिला ने अब तक कई लोगों को निशाना बना चुकी है और लाखों रुपये और कीमती गहने हड़प चुकी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित महिला ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी। कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले। 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। इस केस में उसने 10 लाख रुपये ऐंठे। जयपुर पुलिस ने देहरादून (उत्तराखंड) में छापा मारकर आरोपित महिला को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपित महिला ने माना कि वह अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाती थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 379, और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सीमा पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है। उसके इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की संभावना है। मामले की जांच जारी है।
मोबाइल एप पर खोजती थी अमीर शिकार
पुलिस के मुताबिक आरोपित महिला जीवन साथी डॉट कॉम जैसे शादी के मोबाइल एप्लिकेशन पर विधुर और तलाकशुदा अमीर पुरुषों की तलाश करती थी। पहले वह उनकी निजी जानकारी जुटाती, फिर उनसे शादी करती। शादी के कुछ महीनों बाद वह घरवालों का विश्वास जीतकर उनके कीमती सामान और पैसे लेकर गायब हो जाती थी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी नामी ज्वेलर ने 29 जुलाई 2023 को मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत होने के बाद घर पर छोटे बच्चों की देखरेख व जीवन साथी के लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कर दिया। साइट के जरिए महिला से सम्पर्क हुआ।
उससे मिलने लिए देहरादून गए। सहमति के बाद फरवरी 2023 में मानसरोवर में शादी हो गई। शादी के बाद महिला ने ससुराल आकर घरवालों का विश्वास जीत लिया। जुलाई 2023 में अलमारी में रखे करीब 30 लाख के गहने, 6.50 लाख कैश और कीमती सामान समेट कर चुपचाप गायब हो गई।
इसके बाद महिला ने ज्वेलर और उनके परिवार पर अप्राकृतिक मैथुन और अन्य गंभीर आरोप लगाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस की टीम ने (उत्तराखंड) में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस जांच में पता चला कि महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर रुपए वसूल चुकी है। आरोपी महिला तीनों से अब तक 1.21 करोड़ रुपए वसूलने के साथ ही 2 को जेल भी पहुंचा चुकी है। पुलिस पूछताछ में इसी तरह के अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
परिवार को टॉर्चर कर ऐंठती रुपए
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला मैरिज ऐप या मेट्रोमोनियल साइट पर विधुर, तलाकशुदा बिजनेसमैन,अमीर पैसे वाला लड़का देखती है। उससे सम्पर्क कर पहले बिजनेस और अन्य जानकारी इकट्ठा करके शादी करती है। तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से गहने-कैश और कीमती सामान समेट कर गायब हो जाती। इसके बाद पति के खिलाफ अननैचुरल संबंध बनाने और परिवार के पुरुष सदस्यों के खिलाफ रेप-छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाती। बाद में ब्लैकमेल कर और राजीनामा करने के नाम पर रुपए ऐंठती है।