जयपुर। भगवान देवनारायण जयन्ती समारोह समिति की ओर से श्री देवनारायण 1113 जयंति समारोह का आयोजन 3 फरवरी को जयपुर के बिडला सभागार दोपहर एक बजे से किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम करेंगे। अतिथियों में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जयपुर ग्रेटर मेयर-डॉ सौम्या गुर्जर,विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, उदय लाल भड़ाना (एमएलए मांडल)विधायक हंसराज पटेल(एमएलए कोटपुतली),धर्मपाल गुर्जर एमएलए खेतड़ी,ओम प्रकाश भड़ाना (अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड),पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर,करतार सिंह भड़ाना,तेजपाल तंवर (एमएलए),पुनीत कर्णावत,सोनू गुर्जर मिरगपुर,भाजपा युवा मोर्चा-अंकित गुर्जर,प्रेम गोचर (अध्यक्ष भाजपा कोटा),राजेश गुर्जर (जिला अध्यक्ष जयपुर दक्षिण),पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना, भाजपा राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर, पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक रामावतार बैरवा ( विधायक), रघुराज कसाना (म.प्र), शिवपाल गुर्जर ( हिमाचल प्रदेश), प्रकाश गुर्जर (अहमदाबाद) होंगे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए गत एक माह से राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। इसके लिए प्रदेशभर के गुर्जर समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से भगवान देवनारायण के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर आयोजित प्रथम सत्र के मुख्यवक्ता राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक हनुमान सिंह राठौड होंगे।